न गेट खुलेंगे, न होगी सेरेमनी- अटारी बॉर्डर पर भारत का सख्त फैसला

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव का माहौल बन गया है. भारत के एक्शन के बाद आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान पूरी तरह से खौफ में आ गया है. भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भी कई फैसले लिए. इसके बाद भारत ने अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान के साथ सभी रस्म को खत्म करने का ऐलान किया.

कहा गया है कि अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट परेड के दौरान भारत की तरफ के गेट नहीं खोले जाएंगे और ना ही पाकिस्तान के जवानों के साथ हाथ मिलाने की सेरेमनी होगी. बीएसएफ ने अपने जारी बयान में कहा है कि एक और शांति और दूसरी तरफ उकसाने के लिए इस तरह की आतंकी हरकतें एक साथ नहीं चल सकती.

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट कर कहा कि अटारी बॉर्डर, हुसैनीवाला बॉर्डर और सदकी बॉर्डर पर झंडा उतारने की रस्म के दौरान ना तो गेट खोले जाएंगे और ना ही झंडा उतारने के बाद पाकिस्तान के जवानों के साथ हाथ मिलाने की रस्म होगी.

बिना गेट खोले उतार लिए गए दोनों देशों झंडे

आज जो सेरेमनी हुई उसमें बिना गेट खोले ही दोनों देशों के झंडे उतार लिए गए. झंडा उतारने के बाद दोनों देशों के जवानों ने हाथ भी नहीं मिलाया. इसके बाद परेड समाप्त हो गई.

भारत के एक्शन के बाद बिलबिलाया पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान बिलबिला गया. आनन-फानन ने उसने वही किया जो भारत सरकार ने उसके साथ किया. मतलब कॉपी पेस्ट एक्शन. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने हम पर एकतरफा कार्रवाई की है. यह कार्रवाई गैरकानूनी है. हमने भारत के लिए एयरस्पेस को बंद कर दिया है. पानी रोकना युद्ध जैसी कार्रवाई है.

पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया, हमने भी बाघा बॉर्डर को बंद कर दिया. सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान ने कहा कि हम भी समझौतों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं. इसके बाद पाकिस्तान ने शिमला समझौता से हटने की धमकी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here