पंजाब: दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, दो युवकों पर केस दर्ज

शाहपुर कलां गांव में शुक्रवार को कुछ युवकों ने मिलकर अपने ही साथी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि वीरवार रात गांव में कुछ युवाओं के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसे परिजनों ने बीच-बचाव कर शांत करा दिया था। लेकिन शुक्रवार सुबह विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

सुबह गांव के ही कुछ युवक कुलविंदर सिंह (20), पुत्र हरबंस सिंह को वाल्मीकि धर्मशाला के पास बुलाकर लाठी-डंडों से बुरी तरह मारने लगे। गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने भिंदर सिंह और जगसीर सिंह, दोनों गांव निवासी, के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here