पंजाब: सोते समय घर में लगी आग, जिंदा जले पति-पत्नी, मासूम सुरक्षित

पंजाब के बरनाला जिले के महलकलां हलके के गांव मूंम में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में दंपती की जलकर मौत हो गई। हादसा अलसुबह करीब 3 बजे उस वक्त हुआ जब उनके घर में अचानक आग लग गई। घटना में पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पत्नी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

बारिश से बचने के लिए कमरे में गए थे, वहीं हो गया हादसा

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान जगरूप सिंह पुत्र लाभ सिंह और उसकी पत्नी अंग्रेज कौर के रूप में हुई है। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दोनों पति-पत्नी रात में गर्मी के कारण घर के बाहर सो रहे थे, लेकिन तड़के बारिश शुरू होने पर वे कमरे में चले गए। उसी दौरान कमरे में आग लग गई, जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए।

पति की मौके पर मौत, पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम

जगरूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंग्रेज कौर को गंभीर हालत में बरनाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें फरीदकोट रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।

बेटा चाचा के घर सो रहा था, सुरक्षित बच गया

हादसे के समय दंपती का 10 वर्षीय बेटा अपने चाचा के घर पर सो रहा था, जिससे वह पूरी तरह सुरक्षित है। परिवार में अब बच्चा और जगरूप सिंह के बुजुर्ग पिता ही बचे हैं।

शॉर्ट सर्किट को बताया गया आग का कारण

प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। पुलिस थाना प्रमुख किरणजीत कौर ने बताया कि आग में झुलसने से जगरूप सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी को फरीदकोट अस्पताल में मृत घोषित किया गया। मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here