कनाडा में पंजाब का युवक नदी में बहकर लापता, तीसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग

पंजाब के मोगा जिले के निहाल सिंह वाला क्षेत्र के गांव हिम्मतपुरा निवासी 23 वर्षीय नवदीप सिंह कनाडा में एक दर्दनाक हादसे के बाद से लापता है। जानकारी के अनुसार, सरी शहर में नवदीप की कार अचानक नदी में गिर गई, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है।

नवदीप सिंह तीन दिन पूर्व अपने चार साथियों के साथ कैंपिंग के लिए गया था। उसी दौरान अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। कार में सवार चार युवकों में से तीन किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन नवदीप सिंह पानी के तेज बहाव में बह गया।

स्थानीय पुलिस और बचाव दल बीते तीन दिनों से नवदीप की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

कनाडा में बसा था नवदीप

परिजनों के अनुसार नवदीप सिंह लगभग चार से पांच वर्ष पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। वहीं एक युवती से विवाह करने के बाद वह अब वर्क परमिट पर सरी में रह रहा था। नवदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और उसके लापता होने की खबर के बाद से गांव में शोक की लहर है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here