पंजाब में नशा विरोधी अभियान के तहत मजीठिया के घर विजिलेंस की छापेमारी

अमृतसर। पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राज्य सरकार ने बुधवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित निवास पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने छापा मारा।

अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू इलाके में स्थित मजीठिया के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और मुख्य रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, मजीठिया इस समय अपने घर में ही मौजूद हैं।

नशा तस्करी से जुड़े मामलों की जांच कर रही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की टीमें इस कार्रवाई में शामिल हैं। छापेमारी के दौरान एजेंसियों ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं और घर की गहन तलाशी जारी है। मजीठिया के घर की ओर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, वहीं आस-पास की कोठियों और मकानों के आसपास भी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here