राजस्थान के टोंक जिले में रविवार को एक दुखद हादसा सामने आया, जब बनास नदी में नहाने गए 11 युवक अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के अनुसार, अब तक 8 युवकों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 3 अभी भी लापता हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन बल की सहायता से नदी में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अत्यावश्यक स्थिति न हो तो नदी में प्रवेश न करें। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और स्थानीय लोग भी घटना से व्यथित हैं।