पाली में 52 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु, कोरोना संक्रमण की पुष्टि

पाली के एक अस्पताल में भर्ती 52 वर्षीय मरीज की रविवार को हालत बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गई। इलाज के दौरान उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव आई। मरीज की मृत्यु से पहले रिपोर्ट नहीं आई थी।

बांगड़ अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एच.एम. चौधरी के अनुसार, उक्त मरीज को 19 मई को गंभीर स्वास्थ्य समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक इलाज पाली में हुआ, इसके बाद उसकी स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया।

पाली–जोधपुर दोनों जगह चला इलाज

जोधपुर में कुछ दिन इलाज करवाने के बाद परिजन मरीज को फिर से पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर लौटे, जहां उपचार दोबारा शुरू किया गया। इलाज के दौरान मरीज के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। इसी बीच उसकी मृत्यु हो गई। बाद में आई रिपोर्ट में मरीज को कोविड पॉजिटिव पाया गया।

नर्सिंग स्टाफ भी संक्रमित, प्रशासन सतर्क

मरीज के संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई गई, जिसमें एक नर्सिंगकर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और संबंधित लोगों की पहचान व निगरानी का कार्य शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here