शव यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, अर्थी छोड़कर भागे लोग; मंदिर में ली शरण

राजस्थान के जोधपुर जिले के खींदाकौर गांव में एक शव यात्रा पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया. ऐसे में शव यात्रा में शामिल लोग बीच रास्ते में ही अर्थी को छोड़कर भाग गए. जिसका वीडियो भी सामने आया है. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला किया हो. इससे पहले भी लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला किया है. लोगों ने मधुमक्खियों के छत्ते हटाने के लिए प्रशासन से अपील की है.

घटना जोधपुर के खींदाकौर गांव के दादोसा ढाणी की है, जहां पर गर्मी और हीट वेव के कारण 21 वर्षीय देवी सिंह का मंगलवार को निधन हो गया था. बुधवार सुबह करीब 10 बजे देवी सिंह की शव यात्रा उसके आवास से निकली. जिसमें देवी सिंह के परिवार और गांव के लोग शामिल हुए. देवी सिंह की शव यात्रा जब समाज के शमशान तक पहुंची तो उससे थोड़ी दूर पहले शव यात्रा के आगे चल रहे मटके (हांडी ) में से निकलते हुए धुएं की वजह से वहां पेड़ पर स्थित मधुमक्खी का छत्ता प्रभावित हो गया.

जिससे वहां स्थित मधुमक्खियां ने शव यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया. वहां पर घने पेड़ होने के कारण उन पेड़ों पर कई मधुमक्खी के छत्ते थे. ऐसे में बड़ी संख्या में मधुमक्खियां ने लोगों पर हमला कर दिया, मधुमक्खियों द्वारा काटे जाने पर लोग शव यात्रा छोड़कर भागने लगे और अर्थी को कंधे देने वाले अर्थी को जमीन पर रखकर अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले.

लोगों ने मंदिर में ली शरण

शव यात्रा में शामिल लोगों ने पास के रामदेव मंदिर में दरवाजा बंद कर शरण ली, तो किसी ने आसपास के लोगों से मच्छरदानी मांग कर अपनी जान बचाई. करीब 2 घंटे तक मधुमक्खियां का आतंक रहा. इसके बाद मधुमक्खियां वहां से हटी तो परिवार के लोगों ने हिम्मत जुटाकर अर्थी तक पहुंचे और अर्थी को उठाकर शमशान ले जाकर अंतिम संस्कार किया.

प्रशासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना घटित हुई हो. यहां पर घने पेड़ों पर बड़ी संख्या में मधुमक्खी के छत्ते हैं. ऐसे में अक्सर ग्रामीणों को मधुमक्खियों द्वारा काटने की शिकायत और एक साथ झुंड द्वारा हमले करने की शिकायत रहती है. कई बार प्रशासन को इसके लिए चेताया जा चुका है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई एक्शन नहीं लेता. ना ही प्रशासन द्वारा इन छत्तों को हटाया जा रहा है. पहले भी कई लोग मधुमक्खियों के काटने से बीमार हो चुके हैं. इस बार जब शव यात्रा पहुंची तो हांडी के धुएं से मधुमक्खियों ने शव यात्रा के लोगों पर हमला कर दिया. जिसका वीडियो सामने आने के बाद खलबली मच गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here