धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में दिहोली थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुखबिर और साइबर सेल की मदद से गत एक साल से फरार चल रहे 35,000 के इनामी बदमाश विष्णु उर्फ भगत गुर्जर को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा शहर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया, जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस अपराधियों को टारगेट कर लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया, बुधवार को दिहोली थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 35,000 के इनामी बदमाश 29 बर्षीय विष्णु उर्फ भगत उर्फ साधु उर्फ अजय गुर्जर पुत्र राजेंद्र सिंह गुर्जर निवासी करका खेरली को मुखबिर एवं साइबर सेल की मदद से मां ज्वाला मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
छत से कूदने का किया प्रयास
रेस्टोरेंट में पुलिस ने घेराबंदी देकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो छत से छलांग लगाने की उसने कोशिश की थी। लेकिन पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर दबोच लिया। बदमाश विष्णु उर्फ भगत गुर्जर का धौलपुर पुलिस गत एक साल से पीछा कर रही थी, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर 35,000 का इनाम घोषित किया हुआ था। इनाम की घोषणा होने के बाद बदमाश मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में लगातार ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया, बदमाश परिचित लोगों के यहां कम ठहरता था। पुलिस से बचने के लिए अपरिचित स्थानों पर फरारी काट रहा था।
संगीन धाराओं में 13 मामले दर्ज
गिरफ्तार शुदा बदमाश विष्णु उर्फ भगत गुर्जर एक शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ जिले के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट,नकबजनी, चोरी एवं सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने जैसे 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वर्ष 2019 में कोलारी थाना इलाके में व्यापारी जगदीश प्रजापति की लूट कर गोली मारकर हत्या की थी।