फोन टैपिंग पर डोटासरा का वार: ‘सीएम तक की बातें दिल्ली में सुनी जा रही हैं’

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर राज्य की बीजेपी सरकार पर फोन टैपिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बार उन्होंने दावा किया है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की कॉल्स को दिल्ली में रिकॉर्ड किया जा रहा है। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने मिलने वालों से कहते हैं कि उनसे फोन पर अधिक बातचीत न करें, क्योंकि उनकी कॉल दिल्ली में सुनी जा रही है। यह जानकारी उन्हें सीएम से मिलने आए लोगों ने दी है।

जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में डोटासरा ने संगठन के सुदृढ़ीकरण को लेकर चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देशों पर प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है।

‘पर्ची सरकार’ का आरोप

डोटासरा ने राज्य की बीजेपी सरकार को ‘पर्ची सरकार’ करार देते हुए आरोप लगाया कि राज्य में न तो समय पर तबादले हो रहे हैं, न बजट की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और न ही आम लोगों के काम पूरे हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित की उपेक्षा कर रही है और अफसरशाही हावी होती जा रही है।

फोन टैपिंग को लेकर डोटासरा ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा के ही कुछ नेताओं ने उन्हें बताया है कि मुख्यमंत्री उनसे फोन पर बात करने से परहेज करते हैं और मिलने पर खुद कहते हैं कि उनकी कॉल्स दिल्ली तक पहुंच रही हैं।

पहले भी लगे हैं आरोप

यह पहला मौका नहीं है जब फोन टैपिंग को लेकर आरोप लगे हैं। इससे पहले भाजपा के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उनका फोन टैप किया जा रहा है, हालांकि सरकार इन आरोपों को खारिज करती रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here