नौसेना भवन में जासूसी का खुलासा, पाक हैंडलर से जुड़े क्लर्क की गिरफ्तारी

देश की राजधानी दिल्ली स्थित नौसेना भवन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें डायरेक्टरेट ऑफ डॉकयार्ड में कार्यरत अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा (CID) द्वारा की गई।

गिरफ्तार युवक की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पुनसिका गांव निवासी विशाल यादव के रूप में हुई है। उसे 25 जून को शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत हिरासत में लिया गया। राजस्थान सीआईडी के सुरक्षा विंग के आईजी विष्णुकांत गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से हो रही जासूसी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ।

सोशल मीडिया के जरिए संपर्क, पैसों का लालच बना वजह

जानकारी के अनुसार, विशाल यादव एक पाकिस्तानी खुफिया महिला एजेंट से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में था, जो ‘प्रिया शर्मा’ के नाम से फर्जी प्रोफाइल चला रही थी। महिला एजेंट ने उसे धन देने का लालच देकर नौसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां हासिल करनी शुरू कीं। जांच में सामने आया है कि विशाल को उसके क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट और बैंक खातों के माध्यम से विदेशी धनराशि मिल रही थी।

ऑनलाइन गेमिंग बना शुरुआत का जरिया

प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि विशाल यादव ऑनलाइन गेम्स का शौकीन था और पैसों की कमी के चलते उसने राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर डाला। वह देश की सामरिक जानकारियों को पैसे के बदले साझा करता था।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भी जुड़े तार

विशाल के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि वह पहले भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे संवेदनशील रक्षा अभियानों से जुड़ी सूचनाएं साझा कर चुका है। उसके फोन से मिली चैट और दस्तावेजों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।

संयुक्त पूछताछ जारी, नेटवर्क की तलाश में एजेंसियां

विशाल यादव से जयपुर स्थित केंद्रीय पूछताछ केंद्र में विभिन्न खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं। जांच का मकसद यह पता लगाना है कि इस जासूसी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है तथा कितनी जानकारियां पहले ही लीक की जा चुकी हैं। यह मामला एक बार फिर दर्शाता है कि दुश्मन देश की एजेंसियां सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीय संस्थानों में सेंध लगाने की लगातार कोशिश कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here