राजस्थान के जैसलमेर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पारिवारिक सदस्य रुद्रवीर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इंदिरा इंडोर स्टेडियम के पास उस समय हुई जब रुद्रवीर सिंह अपने दोस्तों के साथ तेज रफ्तार कार में दामोदरा से जैसलमेर की ओर आ रहे थे। रास्ते में सड़क पर बने गड्ढे से कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुद्रवीर सिंह अशोक गहलोत के भाई के पोते थे। बताया गया है कि वह अपने मित्र का जन्मदिन मनाने के लिए केक लेने निकले थे। रास्ते में इंदिरा इंडोर स्टेडियम के पास सड़क की खराब स्थिति के कारण वाहन दो बार पलटा और सड़क किनारे जाकर उलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जवाहिर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रुद्रवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल को जोधपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि दो अन्य का इलाज जैसलमेर में जारी है।
रुद्रवीर सिंह का अंतिम संस्कार उनके जोधपुर स्थित पैतृक आवास पर किया जाएगा। हादसे की खबर से गहलोत परिवार समेत पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था और गड्ढा भरा नहीं गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।