जयपुर: ट्रक-जीप की भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच की मौत, छह घायल

दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बुधवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की जान चली गई, जबकि छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

यह दुर्घटना जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के भटकाबास गांव के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार कैंटर और बारातियों से भरी तूफान जीप आमने-सामने भिड़ गईं। जानकारी के मुताबिक, जीप सवार लोग मध्य प्रदेश से शादी समारोह के बाद लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी वाहन के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसमें फंस गए।

सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हाईवे पर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here