राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 62 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रविवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 62 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. लिस्ट में 21 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. आदेश कार्मिक विभाग की ओर से जारी लिस्ट में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं तो लंबे समय एक ही विभाग में जमे अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके साथ ही कई जिलों के कलेक्टर और मजिस्ट्रेट भी बदल दिए गए हैं.

एक ही जगह डटे अफसर का ट्रांसफर

गहलोत सरकार के समय गृह विभाग जमे आईएएस अधिकारी आनंद कुमार को होम से हटा दिया गया है. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार आनंद को अक्टूबर 2022 में गृह विभाग में लाई थी. इसके बाद भजनलाल सरकार ने उन्हें एसीएस होम की कमान सौंपी थी. अब एसीएस फॉरेस्ट बनाया गया है.

वहीं, 5 साल तक वित्त विभाग में रहे IAS अखिल अरोड़ा का तबादला करके जलदाय विभाग में ACS की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग से उच्च और तकनीकी शिक्षा के ACS की जिम्मेदारी दी गई. आईएएस अपर्णा अरोड़ा को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में ACS बनाया गया है.

नइ संभाग के आयुक्त बदले

  • डॉ. टीना सोनी- संभागीय आयुक्त, भरतपुर
  • विश्राम मीणा- संभागीय आयुक्त, बीकानेर
  • कन्हैया लाल स्वामी- आयुक्त टीएडी, उदयपुर
  • शक्ति सिंह राठौड़- संभागीय आयुक्त अजमेर

इन जिलों को नए कलेक्टर मिले

  • काना राम (2013)- सवाई माधोपुर
  • कल्पना अग्रवाल (2013)- टोंक
  • कमर उल जमान चौधरी (2014)- भरतपुर
  • पीयूष समरिया (2014)- कोटा
  • प्रियंका गोस्वामी (2014)- कोटपूतली-बहरोड़
  • डॉ. खुशाल यादव (2015)- हनुमानगढ़
  • अरुण कुमार हसीजा (2015)- राजसमंद
  • कमल राम मीणा (2015)- ब्यावर
  • श्वेता (2017)- फलौदी
  • महेंद्र खड़गावत (2017)- डीडवाना-कुचामन

राइजिंग राजस्थान सम्मेलन के सफल आयोजन कराने वाले अमिताभ शर्मा को ऊर्जा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. वहीं, देवाशीष पृष्टि को यूडीएच के प्रमुख सचिव पद पर लगाया है. आशीष मोदी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक से हटाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का निदेशक बनाया गया है. डॉ. भारती दीक्षित को वित्त विभाग में संयुक्त शासन सचिव बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here