2 साल पहले शादी, यूएई में जॉब…पहलगाम हमले में मारा गया जयपुर का नीरज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जयपुर का युवक भी मारा गया. आज रात तक मृतक युवक का शव जयपुर लाया जाएगा. मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी के रहने वाले नीरज उधवानी (33) पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे. वहीं जिस वक्त ये घटना हुआ उस वक्त नीरज की पत्नी होटल में थी, लेकिन उनको ये मालूम नहीं था कि उनकी ये यात्रा जीवन की आखिरी यात्रा बन जाएगी. बता दें कि पहलगा में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई है.

नीरज की मौत के बाद के परिजनों ने कहा कि सरकार को करारा जवाब देना चाहिए जिससे आगे से किसी के बेटे को इस तरह से जान न गवानी पड़ी. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि आतंकियों का सबकुछ खत्म कर दे. सर्जिकल स्ट्राइक करे या कुछ और लेकिन सबकुछ खत्म कर दे. ऑन द स्पॉट फैसला हो, धर्म को टार्गेट किया गया है.

Jaipur News 1280 720 (5)

दो साल पहले हुई थी शादी

नीरज के ताऊ भगवान दास ने कहा कि नीरज की शादी को 26 महीने ही हुए है. जब आतंकी अटैक हुआ तब पत्नी साथ थी. नीरज और उनकी पत्नी आयुषी घूमने गए थे और कश्मीर जाने से पहले शिमला में शादी अटेंड की थी. पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी के परिजनों ने सरकार से बदला लेने की अपील की है. वहीं इस घटना के मृतकों के परिवार वाले ही नहीं, बल्कि पूरा देश दुखी और आक्रोशित है.

Jaipur News 1280 720 (6)

कश्मीर घूमने गए थे नीरज

नीरज UAE में जॉब करते थे. फरवरी 2023 में पुष्कर के भंवर सिंह पैलेस में शादी हुई थी. बड़े भाई किशोर उधवानी और उनकी पत्नी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं. वे 4 दिन पहले ही जयपुर आए थे. इसके बाद तीन दिन पहले पत्नी के साथ जयपुर से कश्मीर घूमने गए थे. हमले के समय पत्नी होटल में थी. पत्नी ने ही घरवालों को फोन कर पूरे घटना की जानकारी दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here