भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के आधिकारिक आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के बाद दो नेताओं के बीच कहासुनी और हाथापाई की घटना सामने आई, जिससे पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। उस वक्त भाजपा प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, विधायक कुलदीप सोलंकी, चंदन चौधरी, गजेंद्र यादव सहित कई वरिष्ठ नेता और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के कुछ देर बाद आप से भाजपा में आए पार्षद उमेद सिंह फोगाट और महिला पार्षद अनिता सिंगल के पति सतपाल के बीच पुराने विवाद को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच पुरानी रंजिश लंबे समय से चली आ रही थी, जो इस सार्वजनिक मंच पर खुलकर सामने आ गई। भाजपा नेतृत्व ने घटना को गंभीर मानते हुए दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
पार्टी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर संगठनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई गई है।