जयपुर के जवाहर नगर में शनिवार को आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ईमानदारी से मेहनत करना और हाथ की सफाई दिखाना—दोनों में बड़ा अंतर है। उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार जहां पांच साल में कुछ नहीं कर सकी, वहीं मौजूदा भाजपा सरकार ने मात्र डेढ़ साल में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर ली हैं।
सिर्फ आंकड़े नहीं, जमीनी बदलाव भी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे सच्चाई पर बात करते हैं, तो विपक्ष को तकलीफ होती है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर विपक्ष के पास कोई जवाब है, तो खुलकर सामने आए। भजनलाल शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार ने डेढ़ साल में 88 हजार से अधिक छात्रों को टैबलेट और लैपटॉप वितरित किए हैं, जबकि पिछली सरकार पूरे कार्यकाल में केवल 986 छात्रों तक ही यह सुविधा पहुंचा सकी।
साइकिल और स्कूटी वितरण में रिकॉर्ड
उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस शासन में पांच वर्षों में कुल साढ़े 10 लाख साइकिलें वितरित की गई थीं, वहीं भाजपा ने डेढ़ साल में ही 10 लाख 50 हजार से अधिक साइकिलें जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचा दी हैं। स्कूटी वितरण में भी भाजपा सरकार ने पिछली सरकार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।
‘राजस्थान बन रहा शिक्षा का अग्रणी राज्य’
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव हो रहे हैं और राज्य की छवि अब राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना पा रही है। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों में जब वे दौरे पर जाते हैं, तो वहां लोग राजस्थान के विद्यार्थियों की मेहनत, संस्कार और सामाजिक योगदान की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने समारोह के दौरान कहा कि भामाशाह आज भी बच्चों के सपनों को साकार करने में प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि भाजपा के मंत्री, विधायक और सांसद पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं और यही उनकी सरकार की असली पहचान है।