लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अंसल हाउसिंग कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी के 10 नए मुकदमे दर्ज किए गए। पीड़ितों ने फ्लैट, विला और प्लॉट के नाम पर कुल 1.72 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। इसके साथ ही शहर भर में अंसल समूह के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है।
प्लॉट की रजिस्ट्री न होने पर वारिस को दी धमकी
रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी, सुशांत गोल्फ सिटी निवासी तनुजा कृष्ण दुबे ने बताया कि उनके पिता मदन मोहन चंद्रा ने 2011 में अंसल कंपनी से एक प्लॉट बुक कराया था। उन्होंने 2015 तक 33.60 लाख रुपये की किश्तों में भुगतान किया, लेकिन न तो उन्हें प्लॉट की रजिस्ट्री दी गई और न ही कब्जा मिला। 2022 में पिता के निधन के बाद जब तनुजा ने वारिस होने के नाते रजिस्ट्री की मांग की, तो उन्हें कंपनी के अधिकारियों द्वारा धमकाया गया।
अन्य शिकायतें भी सामने आईं
गुरुग्राम की डॉ. शचि त्रिपाठी ने कंपनी पर 25.32 लाख रुपये लेकर प्लॉट का बैनामा न करने का आरोप लगाया। वहीं, गोमतीनगर के विशाल खंड निवासी अमियकेत सिंह से 10.47 लाख रुपये लेकर प्लॉट न देने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
अलग-अलग इलाकों से शिकायतें:
- साउथ सिटी, पीजीआई निवासी रजनीश गौड़ से दो विला के नाम पर 31.30 लाख
- अलीगंज के बड़ा चांदगंज निवासी आशीष अग्निहोत्री से फ्लैट के नाम पर 8 लाख
- आशियाना निवासी चेतराम से प्लॉट के नाम पर 10.22 लाख
- अलीगंज निवासी शैलेश अग्निहोत्री से 2012 में दो फ्लैट के लिए 8 लाख
- अर्जुनगंज निवासी पारस नाथ से 2010 में फ्लैट के लिए 5.38 लाख
- आलमबाग, भिलावां साकेतपुरी निवासी अमित कुमार से फ्लैट के नाम पर 28 लाख
- गौतमबुद्धनगर निवासी सरोज तिवारी से विला के नाम पर 12.35 लाख की ठगी की गई
जांच जारी
सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी शिकायतों की जांच की जा रही है। दस्तावेजों की पुष्टि के साथ कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।