हजरतगंज थाना क्षेत्र में एक रियल एस्टेट फर्म संचालक और समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ फ्लैट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में ठाकुरगंज के जरनैलगंज निवासी सउद मुशीर, फहद बख्श और जावेद बख्श शामिल हैं।
पूर्व आयोग सदस्य ने दर्ज कराई शिकायत
अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व महिला सदस्य और डालीबाग निवासी रुमाना सिद्दीकी ने इस संबंध में एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल से शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार, वर्ष 2016 में उनकी सउद मुशीर से मुलाकात हुई थी, जिसने खुद को समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव बताया था।
फ्लैट बुकिंग के नाम पर लिया पैसा, फिर दी धमकी
सउद मुशीर ने उन्हें बताया कि कल्याणपुर रिंग रोड के पास फ्लैट बनाए जा रहे हैं और वह उन्हें उचित मूल्य पर फ्लैट दिला सकता है। रुमाना ने इस पर विश्वास कर एक फ्लैट बुक किया और कुल 31 लाख रुपये की बुकिंग में से 27 लाख रुपये सउद को दे दिए। लेकिन लंबे समय तक न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे लौटाए गए। जब उन्होंने दबाव बनाया तो सउद और उसके साथियों ने खुद को आपराधिक गिरोह से जुड़ा बताया और गोली मारने की धमकी दी।
बिना मानचित्र पास कराए बेचे फ्लैट
रुमाना की पड़ताल में सामने आया कि आरोपियों ने बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य कराया और कई लोगों को फ्लैट बेच डाले। इसको लेकर पहले से विवाद की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।