लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में शनिवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें दूध सप्लाई करने वाले एक युवक को दूध के केन में थूकते हुए सीसीटीवीगोमतीनगर में शनिवार सुबह चिनहट के मल्हौर निवासी दूधिये पप्पू उर्फ शरीफ ने दूध भरे केन में तीन बार थूका, फिर उसे सनातन हिंदु महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव शुक्ला के घरवालों को दे दिया। उसकी यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कैमरे में कैद किया गया। चिनहट के मल्हौर निवासी आरोपी, जिसकी पहचान पप्पू उर्फ शरीफ के रूप में हुई है, पर आरोप है कि उसने दूध देने से पहले केन में तीन बार थूका और फिर वही दूध सनातन हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव शुक्ला के परिवार को दे दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो घर के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो की अवधि 43 सेकंड की बताई गई है। लव शुक्ला ने बताया कि यदि उन्होंने फुटेज न देखा होता, तो आरोपी की करतूत का पता नहीं चल पाता। उन्होंने यह भी कहा कि वे यही दूध बच्चों को पिलाते थे, जिससे उन्हें बेहद आक्रोश हुआ।
घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में भी रोष व्याप्त हो गया। लव शुक्ला के साथ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता भी गोमतीनगर थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।
गोमतीनगर थाना प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।