प्यार में नाकाम युवक ने पुल से लगाई छलांग, रोडवेज बस की छत पर गिरकर बची जान

रामपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित राम रहीम पुल पर शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एक युवक ने अचानक पुल से छलांग लगा दी। नीचे से गुजर रही बरेली डिपो की रोडवेज बस की छत पर युवक जा गिरा। तेज आवाज सुनकर चालक ने तुरंत बस रोक दी और यात्रियों को नीचे उतार दिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रेम प्रसंग बना वजह

पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अलीनगर गांव का रहने वाला है और अपने भाई की साली से पिछले दो वर्षों से प्रेम करता है। प्रेम संबंध में असफल होने पर उसने यह कदम उठाया।

लोगों ने मचाया शोर, लेकिन देर हो चुकी थी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक कुछ देर पुल पर खड़ा रहा और फिर अचानक पुल की रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी। लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह हाईवे पर नीचे आती बस की छत पर जा गिरा।

बस में मचा हड़कंप, पुलिस ने बचाई जान

युवक के गिरते ही बस की छत पर जोरदार आवाज हुई, जिससे यात्री घबरा गए। चालक ने तत्काल बस रोकी। सवारियों के साथ चालक और कंडक्टर ने देखा कि युवक छत पर पड़ा है। चूंकि घटना सिविल लाइंस थाने के ठीक सामने हुई, पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और युवक को नीचे उतारकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

परिजन पहुंचे अस्पताल

सूचना पाकर युवक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here