गाजियाबाद स्थित शालीमार गार्डन थाने में एक हरियाणवी फिल्म अभिनेत्री ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने एक फिल्म निर्देशक और लेखक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें बड़ी फिल्मों में काम दिलाने का वादा कर वर्ष 2023 में उनका शोषण किया गया।
पीड़िता, जो नोएडा क्षेत्र की निवासी हैं, ने बताया कि वह हरियाणा के संगीत और मनोरंजन क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2023 में एक लोक फिल्म निर्देशक ने उन्हें करियर में आगे बढ़ाने का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाईं और उनका शारीरिक शोषण किया।
शिकायत के अनुसार, वर्ष 2020 में एक पेशेवर मुलाकात के दौरान उनकी पहचान एक प्रमुख हरियाणवी कलाकार से हुई थी, जिनका कार्यालय उस समय शालीमार गार्डन के डीएलएफ क्षेत्र में स्थित था। निर्देशक ने एक हरियाणवी गीत में साथ काम करने की बात कहकर उन्हें बार-बार कार्यालय बुलाया और निजी संबंध बनाने का दबाव बनाया।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि 2023 में गाजियाबाद में एक देहाती फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा किया गया, जिसके बाद निर्देशक ने विवाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन न तो उन्हें फिल्म में कोई भूमिका मिली और न ही शादी की बात पूरी हुई। साथ ही, जातिगत टिप्पणियों से अपमानित किया गया।
डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।