बरेली। पांच साल तक लिव-इन रिलेशन में साथ रहने के बाद मुजफ्फरनगर की युवती नेहा अंसारी ने शनिवार को धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी सुरजीत गौतम से विवाह कर लिया। युवती ने विवाह के बाद एक वीडियो जारी कर अपने परिजनों से जान का खतरा जताया है और सुरक्षा की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव हरपुर बहरुआ निवासी सुरजीत गौतम काम के सिलसिले में कुछ वर्ष पहले मुजफ्फरनगर गया था। वहीं उसकी मुलाकात नेहा अंसारी से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। उन्होंने शादी का निर्णय लिया, लेकिन नेहा के परिवार ने इसका विरोध किया।
परिवार के विरोध के बावजूद नेहा ने सुरजीत का साथ नहीं छोड़ा और उसके साथ उत्तराखंड के रुद्रपुर चली गई, जहां दोनों करीब पांच साल तक साथ रहे। शनिवार को दोनों ने बरेली के एक मंदिर में वैदिक रीति से विवाह कर लिया। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों फेरे लेते नजर आ रहे हैं।
नेहा ने बताया कि उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम नेहा कुमारी रख लिया है। उसका कहना है कि मां घर छोड़कर चली गई थी और पिता उसके साथ दुर्व्यवहार करते थे। उसने कहा कि अब उसे अपने परिवार से खतरा है और प्रशासन से सुरक्षा की अपील की है।