आगरा: भारी बारिश से सड़क धंसी, युवक मलबे में दबा; समय रहते पुलिस ने बचाया

आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र अंतर्गत कालिंदी बिहार में सोमवार सुबह तेज बारिश के चलते एक पुराना भूमिगत नाला ध्वस्त हो गया, जिससे सड़क करीब 18 फीट गहराई तक धंस गई। हादसे में एक युवक मलबे में दब गया, जिसे पुलिस ने तत्परता से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

गुलाब नगर निवासी गौरव, जो कालिंदी बिहार स्थित गणपति हॉस्पिटल में औषधालय सहायक हैं, सुबह लगभग 9 बजे ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क धंसने से वह मलबे में दब गए। साथ मौजूद उनके मित्र राहुल, दीपक, कपिल और तुषार उन्हें बचाने के प्रयास में खुद भी फंस गए।

सूचना पर चौकी प्रभारी राजकुमार गोस्वामी और उपनिरीक्षक राम संजीवन मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगवाकर राहत कार्य शुरू कराया। सभी युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गौरव को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय निवासियों ने पुलिस के त्वरित एक्शन की सराहना की।

मित्रता की मिसाल बनी घटना
घटनास्थल पर मौजूद युवक बोले कि दोस्ती के लिए जान की बाज़ी लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। गौरव को बचाने कूदे राहुल के पीछे अन्य मित्र भी बिना सोचे-समझे मलबे में उतर गए।

नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा पांच दिन पहले सड़क की खुदाई कर अधूरा कार्य छोड़ दिया गया था, जिससे क्षेत्र में आवाजाही बाधित थी। पार्षद यशपाल सिंह ने जानकारी दी कि सीएनजी पंप से आरबी पीजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज तक का अंडरग्राउंड नाला पहले से क्षतिग्रस्त है, जिससे टेढ़ी बगिया क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here