रोडवेज बसों में शुरू होंगे स्मार्ट एमएसटी कार्ड, छात्रों को किराए में बड़ी राहत

आगरा। रोडवेज विभाग ने यात्रियों, विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) कार्ड जारी करने की योजना शुरू कर दी है। इस सुविधा के तहत छात्र कम दरों पर आसानी से यात्रा कर सकेंगे और कार्ड को किसी भी बस स्टेशन से रिचार्ज किया जा सकेगा।

अधिकारियों के अनुसार, यह छूट जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर की परिधि में पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगी। प्रत्येक छात्र से एमएसटी के माध्यम से 25 यात्राओं का किराया लिया जाएगा और हर माह अधिकतम 60 यात्राएं ही मान्य होंगी। यात्रा के समय वैध छात्र पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा।

नए बस स्टेशन प्रभारी राजेंद्र चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि एमएसटी बनवाते समय छात्रों को 300 रुपये शुल्क देना होगा। इस योजना के तहत सामान्य किराए की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत की बचत होगी। अभी तक 35 छात्र आवेदन कर चुके हैं और कार्ड बनना शुरू हो गया है।

छात्रों को आवेदन के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट तथा शैक्षणिक संस्थान से प्रमाणित परिचय पत्र जमा करना होगा। वर्तमान में जिले में लगभग 160 बसें विभिन्न मार्गों पर संचालित हैं, जिनमें रोजाना विद्यार्थी और अन्य यात्री सफर करते हैं। एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि छात्र हित में यह विशेष रियायत दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here