अकबरपुर और टांडा बस अड्डों को नए नाम, योगी सरकार ने दी सांस्कृतिक सौगात

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जिले को विकास की कई सौगातें दीं। उन्होंने 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी अवसर पर सीएम योगी ने राज्य भर के 11,690 किसानों के आश्रितों के खातों में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की धनराशि भेजने की शुरुआत की, जिसमें अंबेडकरनगर के 431 लाभार्थी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के अंतर्गत 586 करोड़ 61 हजार रुपये की राशि वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना में पहले केवल भूमिधर किसान ही शामिल होते थे, लेकिन अब बटाईदार, कृषक मजदूर और उनके परिवारों को भी इसका लाभ मिल रहा है। सरकार ने इसके लिए कुल 1,050 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है।

मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल सेंटर और बस अड्डों का नामकरण

सीएम योगी ने अंबेडकरनगर के राजे सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री मंडपम तथा मेडिकल कॉलेज परिसर में 50-बेड वाले क्रिटिकल केयर सेंटर की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि पहले नौकरी की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार था, लेकिन अब मेरिट के आधार पर चयन हो रहा है। हाल ही में लखनऊ में 7,244 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार गरीबों को न्याय, महिलाओं की सुरक्षा और व्यापारियों को संरक्षित वातावरण देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि जो भी बेटी या व्यापारी के साथ अन्याय करेगा, उसे ऐसी सजा दी जाएगी जिसे उसकी पीढ़ियाँ याद रखेंगी।

बस अड्डों के नाम में बदलाव

सीएम ने जिले के प्रमुख बस अड्डों के नाम बदलने की घोषणा करते हुए कहा कि अकबरपुर बस स्टेशन को अब ‘शिव बाबा धाम’ के नाम से जाना जाएगा, जबकि टांडा बस स्टेशन का नाम बदलकर ‘पूर्वांचल के गांधी स्व. जयराम वर्मा बस अड्डा’ रखा जाएगा। उन्होंने स्वर्गीय जयराम वर्मा के शिक्षा और कृषि क्षेत्र में किए गए योगदान को याद किया।

विकास में परिवारवाद पर हमला

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग विकास को केवल अपने परिवार तक सीमित रखते हैं और जातीय आधार पर समाज को बांटते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे चेहरों को पहचानना होगा और बेनकाब करना होगा। सीएम योगी ने श्रवण धाम में चल रहे विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here