आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अनवरगंज में अपने नवीन आवासीय परिसर और पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कई लोकलुभावन घोषणाएं कीं।
अखिलेश यादव ने कहा कि यदि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है, तो प्रदेश के हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके साथ ही युवाओं को आईपैड और महिलाओं को ₹3000 मासिक ‘समाजवादी पेंशन’ देने की घोषणा की। उन्होंने केंद्र की अग्निपथ योजना को वापस लेने और सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की भी बात कही।
भ्रष्टाचार और शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर शिक्षा प्रणाली को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन बूथों पर भाजपा को हार मिली, उन्हें निशाना बनाकर बंद कराया जा रहा है। हजारों स्कूलों को बंद किया जा चुका है, जबकि शराब की दुकानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों में बनी जल टंकियों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के चलते आए दिन टंकियां फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
पूर्वांचल बनाम गोरखपुर एक्सप्रेसवे की तुलना
अखिलेश यादव ने सपा शासन में बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और वर्तमान सरकार के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की तुलना करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने छह लेन की उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें बनाईं, जबकि भाजपा की परियोजनाएं अपेक्षाकृत कमजोर हैं। उन्होंने भाजपा पर आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप भी लगाया।
गाजीपुर में मंडी और पूर्वांचल पर फोकस
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान यह भी ऐलान किया कि यदि 2027 में सपा सत्ता में लौटती है तो गाजीपुर में नई मंडी का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, गाजियाबाद से सोनभद्र तक सभी सीटें PDA (प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन) को जिताने का लक्ष्य रखा गया है।