प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज मिलने के बाद सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क mode में डाल दिया है। इसी क्रम में मैनपुरी सहित सभी जिलों में चिकित्सकों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अब केवल विशेष परिस्थिति में ही अवकाश दिया जाएगा। साथ ही सभी प्रमुख चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र से बाहर जाने से पूर्व उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं।
शासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि संक्रमण से बचाव के सभी जरूरी उपाय तत्काल लागू किए जाएं। खांसी, जुकाम और सांस की तकलीफ से पीड़ित मरीजों की विशेष निगरानी के साथ जांच कराई जाए। ब्लॉक स्तर के अस्पतालों को पूर्ण सक्रिय रखा जाए और प्रत्येक चिकित्सा केंद्र पर कम से कम 10 बेड आरक्षित रहें। ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, बाहर से आने वाले संदिग्ध मरीजों पर खास नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना जांच किट की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में
जिले में फिलहाल कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसका मुख्य कारण जांच किटों की कमी है। सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने जानकारी दी कि किट की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर ऑर्डर दे दिया गया है और जल्द ही जांच प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कोविड लेवल-2 अस्पताल सक्रिय किया जाएगा
स्वास्थ्य विभाग ने संभावित संक्रमण से निपटने की तैयारी के तहत कोविड लेवल-2 अस्पताल को फिर से सक्रिय करने का निर्णय लिया है। संबंधित स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि वे ऑक्सीजन सप्लाई, बेड सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की नियमित जांच करें और किसी भी तरह की कमी को तुरंत दूर करें।
डॉ. आरसी गुप्ता ने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देश पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं और तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।