उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शहर के रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर इलाके में उस समय हुई जब जुलूस में शामिल एक ताजिया बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम लगभग 4:45 बजे मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान जलालपुर क्षेत्र में ताजिया अचानक ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे उसमें करंट प्रवाहित हो गया। करंट लगने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए।
हादसे में रोरावर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर नीवरी मोहल्ले के निवासी अरवान (20 वर्ष), पुत्र अनवार खान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद जुलूस में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए बिजली आपूर्ति बंद करवाई और तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और बिजली विभाग से भी रिपोर्ट तलब की गई है कि हाईटेंशन लाइन को लेकर पूर्व से कोई चेतावनी या व्यवस्था की गई थी या नहीं।