अलीगढ़ के संवेदनशील हाथी पुल क्षेत्र में शनिवार दोपहर उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो युवतियों से छेड़खानी की गई। युवतियों द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपितों ने उनका पीछा कर बुर्का तक खींचने का प्रयास किया। बीचबचाव के लिए आए एक युवक कपिल यादव की बुरी तरह पिटाई की गई और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गई।
घटना हाथी पुल के समीप की है, जहां पास में रहने वाली एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ ताजिए का जुलूस देखने के लिए पुल पर खड़ी थीं। आरोप है कि जुलूस गुजरने के कुछ समय बाद ऊपरकोट की दिशा से आए सलमान नामक युवक और उसके 10-15 साथियों ने बहनों से अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। महिलाएं नीचे उतरने लगीं तो युवकों ने पीछा कर उन्हें घेर लिया और अश्लील हरकतें करते हुए बुर्का खींचने की कोशिश की।
शोर सुनकर उसी समय वहां से गुजर रहे बनियापाड़ा निवासी कपिल यादव ने हस्तक्षेप किया और युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपितों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। कपिल की बाइक भी तोड़ दी गई और उस पर पत्थर फेंके गए। किसी तरह वह पास के एक घर में छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। युवतियों की मां और कपिल यादव दोनों ने थाने में अलग-अलग तहरीर दी हैं। इनमें आरोपितों पर छेड़खानी, मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ प्रथम एवं एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छेड़छाड़ और मारपीट की पुष्टि हुई है, हालांकि पथराव की बात की पुष्टि नहीं हुई है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हमले के बाद सदमे में था पीड़ित युवक
कपिल पर हमले का मानसिक प्रभाव भी गहरा पड़ा। घटना के बाद जब उसे लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला, तो वह काफी देर तक घबराया और कांपता रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों के आश्वासन के बाद उसकी स्थिति सामान्य हो सकी।