अलीगढ़: तीन दिन से लापता बालक की हत्या, खेत से मिला अधजला शव

अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र में एक गांव से लापता 11 वर्षीय बालक का अधजला शव शुक्रवार को एक खेत से बरामद हुआ। शव को खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया था। प्राथमिक जांच में हत्या से पूर्व बालक के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिवार के करीबी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

तीन दिन से लापता था बच्चा

पुलिस अधीक्षक (देहात) अमृत जैन ने बताया कि मृतक बालक स्थानीय किसान परिवार से संबंध रखता था और तीसरी कक्षा का छात्र था। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे वह अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने पहले अपनी ओर से तलाश की, और फिर बुधवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

परिवार के करीबी युवक पर टूटा संदेह

जांच के दौरान पुलिस को गांव के ही एक 24 वर्षीय युवक मनोज की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। गुरुवार को संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शुरुआत में उसने भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन शुक्रवार शाम को उसने जुर्म कबूल कर लिया।

मनोज ने बताया कि उसने बालक को बाजरे के खेत में ले जाकर उसकी हत्या की, फिर शव पर केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की और बाद में शव को वहीं दफना दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दुष्कर्म की भी जांच जारी

पुलिस और परिजनों को संदेह है कि हत्या से पहले बालक के साथ दुष्कर्म किया गया हो सकता है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी से जारी पूछताछ के आधार पर स्थिति स्पष्ट होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here