अलहदादपुर मामले में सपा हाईकमान का बड़ा कदम, पीड़ितों को मुआवजा देने पहुंचे रामजीलाल सुमन

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने भाजपा सरकार पर संरक्षित पशुओं के नाम पर अराजकता फैलाने और चौथ वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रमुख स्लॉटर हाउस भाजपा से जुड़े हिंदू कारोबारियों के नियंत्रण में हैं, और वर्ष 2014 में भाजपा को 20 बड़े मीट प्रोसेसिंग कंपनियों से लगभग 250 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला था। उन्होंने दावा किया कि यह जानकारी चुनाव आयोग की रिपोर्ट से सामने आई है।

रामघाट रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद सुमन ने कहा कि हाल ही में हरदुआगंज क्षेत्र में चार पशु व्यापारियों के साथ मारपीट की गई, जिन्हें कथित तौर पर संरक्षित पशु मांस का लेन-देन करने के आरोप में पीटा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना संगठित रंगदारी वसूली के एजेंडे का हिस्सा है। सपा की ओर से चारों पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। सांसद ने सवाल उठाया कि यह सहायता प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जानी चाहिए थी, लेकिन सरकार का खजाना ‘पीडीए’ वालों के लिए ही आरक्षित है, आम जनता या अल्पसंख्यकों के लिए नहीं।

मांस निर्यात और धार्मिक विमर्श पर बोले सांसद
सुमन ने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में भारत से संरक्षित पशुओं का सबसे अधिक मांस निर्यात हुआ है, जिसमें देश ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। इटावा के कथावाचक मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वेदों और ग्रंथों का ज्ञान किसी को भी कथा कहने का अधिकार देता है, न कि किसी विशेष जाति को। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ शक्तियाँ जातिवादी व्यवस्था को बढ़ावा देकर ऐसी घटनाओं को जन्म देती हैं।

कांवड़ मार्गों पर दुकानों की जांच पर आपत्ति
सांसद ने धार्मिक यात्राओं के दौरान मुस्लिम व्यापारियों पर लगाए जा रहे नेम प्लेट और दुकानों की जांच को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि किसी संत या धर्मगुरु को यह अधिकार नहीं कि वह दुकानें चेक करे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के हर संघर्ष में मुस्लिम समुदाय ने बराबरी से योगदान दिया है, इसलिए किसी को उन्हें देशभक्ति का प्रमाण पत्र देने का हक नहीं है।

सपा की ओर से आर्थिक सहायता
हरदुआगंज के अलहदादपुर में घायल हुए पशु व्यापारी अकील (दोनों), कदीम और अरबाज का इलाज एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में हुआ था। इनके परिजनों द्वारा सहायता की मांग उठाई गई थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद स्वीकृत की। सांसद रामजीलाल सुमन ने चेक उन्हें होटल में सौंपे।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीधनगर, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, पूर्व विधायक वीरेश यादव, अज्जू इशहाक, मनोज यादव, मुकेश माहेश्वरी, संजय शर्मा, डीआर यादव, आमिर आबिद, मोहम्मद सगीर, विनोद सविता और वीरेंद्र लोधी समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here