रिंकू सिंह के साथ छह और खिलाड़ियों को मिली यूपी सरकार में नौकरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान देते हुए उन्हें सरकारी नौकरियां देने का निर्णय लिया है। क्रिकेटर रिंकू सिंह के अलावा छह अन्य खिलाड़ियों को भी राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में नियुक्त करने की सिफारिश की है। यह फैसला मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में लिया गया। इन सभी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता श्रेणी में सीधी भर्ती के तहत नियुक्त किया जा रहा है।

रिंकू सिंह बने बेसिक शिक्षा अधिकारी

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके रिंकू सिंह को शिक्षा विभाग में बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनके साथ छह और खिलाड़ियों को भी विभिन्न पदों पर तैनाती दी जा रही है।

इन खिलाड़ियों को मिली तैनाती

  • प्रवीण कुमार (पैरा एथलीट): गृह विभाग में उप पुलिस अधीक्षक (DSP)
  • राजकुमार पाल (हॉकी खिलाड़ी): गृह विभाग में उप पुलिस अधीक्षक (DSP)
  • अजीत सिंह (पैरा एथलीट): पंचायती राज विभाग में जिला पंचायती राज अधिकारी
  • सिमरन (पैरा एथलीट): पंचायती राज विभाग में जिला पंचायती राज अधिकारी
  • प्रीति पाल (पैरा एथलीट): ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारी (BDO)
  • किरन बालियान (एथलीट): वन विभाग में क्षेत्रीय वन अधिकारी

प्रमोशन की होगी शर्तों के आधार पर समीक्षा

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के अनुसार, सभी नियुक्त खिलाड़ियों को सात वर्षों के भीतर अपनी शैक्षिक योग्यता और विभागीय आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। ऐसा न करने पर वे पदोन्नति के पात्र नहीं होंगे।

नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू

सभी चयनित खिलाड़ियों को विभागों की ओर से दस्तावेज़ जमा करने के लिए सूचित किया जा चुका है। क्रिकेटर रिंकू सिंह को भी नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पत्र भेजा गया है। वहीं, हाल ही में सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर चुके रिंकू सिंह की नवंबर में तय शादी अब स्थगित कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here