उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर के पास अराजक तत्वों द्वारा मुर्गे का मांस फेंके जाने से इलाके में तनाव फैल गया। शुक्रवार सुबह जब श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे, तो परिसर के पास मांस का टुकड़ा पड़ा देख आक्रोशित हो उठे। देखते ही देखते स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मामला गरमा गया।
यह घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शीतलागंज पुन्नपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के निकट घटी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी मनोज मिश्रा और थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने फोर्स के साथ पहुंचकर स्थिति को संभाला। उन्होंने लोगों को शांत कराया और मांस के टुकड़े को मौके से हटवाकर मिट्टी में दफन करवाया।
घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु उपाध्याय ने इसे जानबूझकर किया गया कृत्य बताया और कहा कि इससे सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि 24 घंटे के भीतर दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।