सास-दामाद के बाद अब मामा-भांजी… शादी के 23 दिन बाद भाग गई दुल्हन

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दुल्हन शादी के 23 दिन बाद दूल्हे को छोड़ कर अपने ही मामा के साथ भाग गई. फिर पति को धमकी भरा मैसेज भेजा. पति का आरोप है कि दुल्हनिया ने उसे धमकी दी है कि वो उसकी हत्या कर लाश टुकड़ों में काट देगी. फिर अटैची में भरकर ठिकाने लगा देगी.

पति का आरोप है कि दुल्हन ससुराल से 25 हजार कैश और डेढ़ लाख रुपये के गहने लेकर फरार हुई है. उसने धमकी दी थी- मेरठ का ड्रम कांड याद है ना? मेरा पीछा किया या किसी से शिकायत की तो तुम्हारा मर्डर कर लाश के टुकड़े कर दूंगी. फिर अटैची में डाल दूंगी. किसी को पता भी नहीं लगेगा. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

क्या है ये पूरा मामला?

ज्योतिबा फुले नगर के एक मुहल्ला निवासी युवती की शादी बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 मार्च को हुई थी. आठ अप्रैल को नवदंपति अपने स्वजन के साथ गजरौला में मां ललिता देवी पर लगने वाले मेले में दर्शन करने के लिए आए थे. इसी मेले से विवाहिता परिजनों को गच्चा देकर गायब हो गई. काफी तलाश किया मगर, कुछ पता नहीं लगा. बाद में पता चला कि विवाहिता के मायके में रहने वाला उसका रिश्ते का मामा भी गायब है. दोनों के फोन भी बंद हैं.

शादी के 23 दिन बाद भागी

पीड़ित पति ने थाने में तहरीर दी. पति का आरोप है कि अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. मंगलवार को पीड़ित मीडिया के सामने आया. उसने बताया कि उसकी पत्नी शादी के 23 दिन बाद ही मां ललिता देवी मंदिर से गायब हुई और वह अपने मामा के साथ चली गई है. आरोप लगाया है कि विवाहिता ने उसे मेरठ में ड्रम कांड का हवाला देते हुए उसी तरह टुकड़ों में काटकर अटैची में भरने की धमकी भी दी थी. वह 25 हजार की नकदी और डेढ़ लाख के जेवर भी अपने साथ ले गई है.

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन विवाहिता और दूसरा व्यक्ति दोनों बालिग हैं. फिर भी मामले की जांच जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here