उत्तर प्रदेश के बिनौली क्षेत्र के एक गांव से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक युवक ने चाऊमीन खिलाने का बहाना बनाकर चार मासूम बच्चियों को अपने घर बुलाया और कमरे में बंद कर उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। बच्चियों के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी ने उनकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पुलिस को दी गई शिकायत में एक महिला ने बताया कि सोमवार को उसकी पांच साल की बेटी और उसकी बहन व मौसी की तीन बेटियां — जिनकी उम्र क्रमशः चार, छह और सात वर्ष है — घर के बाहर खेल रही थीं। तभी गांव का रहने वाला सागर नामक युवक वहां पहुंचा और चारों बच्चियों को चाऊमीन दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया।
आरोप के अनुसार, सागर ने चारों को एक कमरे में बंद कर उनके साथ आपत्तिजनक हरकत करने की कोशिश की। जब बच्चियों ने इसका विरोध किया तो उसने उन्हें मारा और धमकाया। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और घटना की सूचना परिजन तक पहुंचाई। शोरगुल सुनते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही बिनौली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।