आजमगढ़ अब विकास और वीरता की पहचान: एक्सप्रेसवे उद्घाटन पर बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आजमगढ़ के सलारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने उनका स्वागत किया। लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आजमगढ़ की पहचान आतंक से नहीं, बल्कि साहस और विकास से होगी।

विकास और विरासत साथ-साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1857 की क्रांति के वीर योद्धा कुंवर सिंह जैसे सेनानियों को यदि उस दौर में आधुनिक सड़कों जैसी कनेक्टिविटी मिली होती, तो शायद आजादी का सपना और पहले साकार हो गया होता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो पहले सिर्फ जाति की राजनीति करते थे, वे पूर्वांचल से केवल वोट लेने आते थे। अब गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से सोनभद्र तक विकास की नई धारा बहा रहा है।

योगी ने आगे कहा कि काशी, अयोध्या, विंध्याचल और चित्रकूट के बाद अब सरकार मथुरा-वृंदावन के विकास की दिशा में भी सक्रिय है। “हम विरासत की रक्षा करते हुए विकास की गति को और तेज करेंगे,” उन्होंने कहा।

अपराधियों पर सख्त रुख

सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जो भी राज्य की सुरक्षा से खिलवाड़ करेगा, उसके लिए पहले ही जगह तय कर दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारें विकास के नाम पर डी कंपनी जैसे आपराधिक गिरोहों को संरक्षण देती थीं। “हमारी सरकार ने ऐसे अपराधियों को सीधा अंजाम तक पहुंचा दिया,” मुख्यमंत्री ने कहा।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की खासियत

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे कुल 91.35 किलोमीटर लंबा है, जो गोरखपुर के जैतपुर (NH-27) से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर तक जाता है। यह हाईवे गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ जिलों से होकर गुजरता है।

इस परियोजना पर भूमि अधिग्रहण समेत कुल 7283.28 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसका निर्माण दो खंडों में हुआ—पहला जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया तक (48.317 किमी) और दूसरा फुलवरिया से सलारपुर तक (43.035 किमी)। भविष्य में इसे छह लेन तक विस्तार देने की योजना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here