आजमगढ़: अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक, मंच तक पहुंचा युवक, पुलिस ने पकड़ा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को दोपहर में आजमगढ़ के अनवरगंज पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर इंजीनियर सुनील यादव और लल्लन चौहान अपने समर्थकों संग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक देखी गई। एक युवक अचानक भीड़ से निकलकर मंच तक पहुंच गया, जिसे पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है।

अखिलेश यादव अनवरगंज में अपने नव निर्मित आवास और प्रस्तावित सपा कार्यालय के लोकार्पण के लिए आजमगढ़ पहुंचे थे। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम भी तय है।

सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि लंबे समय से यह सवाल उठता रहा था कि अखिलेश यादव का आजमगढ़ से जुड़ाव जमीन पर क्यों नहीं दिखता। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अनवरगंज में निजी आवास और पार्टी कार्यालय निर्माण के लिए भूमि खरीदी थी। अब उनका आवास पूरी तरह बनकर तैयार है, जबकि सपा कार्यालय का निर्माण अभी शेष है। इन्हीं कार्यों के उद्घाटन हेतु अखिलेश यादव का यह दौरा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here