बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक शादीशुदा युवक की मौत से जश्न का माहौल मातम में बदल गया। घटना गांव मोहन नगला की है, जहां ओमपाल का 20 वर्षीय बेटा अक्षय कुमार सात जून को बारात लेकर गया था। अगले दिन, यानी आठ जून को जब नवविवाहित दुल्हन के साथ बारात लौटी, तो घर में उत्सव जैसा माहौल था।
सोमवार को, दुल्हन को वापस लेने उसके मायके वाले आए थे। उसी दिन अक्षय ने परिजनों से शौच के लिए बाहर जाने की बात कही और फिर वापस नहीं लौटा। देर रात तक जब वह नहीं मिला, तो परिजन और ससुराल पक्ष के लोग उसे ढूंढने में लग गए।
मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर अक्षय का शव फंदे से लटका मिला। यह दृश्य देख ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और पत्नी बेहोश हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और आरोप लगाया कि शव को जानबूझकर फंदे पर लटकाया गया है, क्योंकि मृतक के घुटने जमीन को छू रहे थे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।