बागपत (गौरीपुर जवाहरनगर)। जिले के गौरीपुर जवाहरनगर गांव में एक परिवारिक कलह के बीच पांच महीने की बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बच्ची के पिता ने अपनी पत्नी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी मोहित ने बताया कि उसकी पत्नी तनु अक्सर उसके माता-पिता की मौजूदगी को लेकर विवाद करती थी और उन्हें अलग रहने के लिए कहती थी। मोहित के अनुसार, शुक्रवार रात इसी बात को लेकर फिर झगड़ा हुआ।
शनिवार सुबह वह खेवड़ा (सोनीपत) अपनी नौकरी पर चला गया, घर पर पत्नी तनु और बेटी निधि ही थीं। कुछ देर बाद मोहित को बेटी की मौत की सूचना मिली। जब वह अस्पताल पहुंचा, तो डॉक्टरों ने मृत्यु का स्पष्ट कारण नहीं बताया।
मोहित का दावा है कि उसकी पत्नी ने बच्ची की गला दबाकर हत्या की है। मासूम के गले पर उंगलियों के निशान मिलने से भी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं।