बागपत: चलती ट्रेन में खेकड़ा के युवक की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर शुक्रवार रात खेकड़ा के निकट एक दर्दनाक घटना घटी, जब ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी दीपक यादव (39) की पिटाई के चलते मौत हो गई। जानकारी मिलने पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया कि मृतक दीपक यादव, जो दिल्ली में नौकरी करता था, शुक्रवार देर रात दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन में सवार होकर घर लौट रहा था। ट्रेन चलने के कुछ देर बाद ही उसका अन्य यात्रियों से सीट को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि खेकड़ा स्टेशन के पास यात्रियों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया।

स्थिति गंभीर होने पर ट्रेन को खेकड़ा स्टेशन पर रोका गया, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर जीआरपी ने स्टेशन पर पहुंचकर जांच शुरू की और ट्रेन में यात्रा कर रहे कई लोगों से पूछताछ भी की।

जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

दस दिन पहले भी सीट विवाद में हुई थी मारपीट

उल्लेखनीय है कि करीब दस दिन पहले भी इसी रेलमार्ग पर चलती ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों के बीच झगड़ा हो चुका है। उस घटना में शामली जिले के कई युवक घायल हो गए थे। आरोप है कि नशे की हालत में कुछ युवकों ने ट्रेन में चढ़ते ही जबरन सीटों पर बैठे लोगों को हटाने की कोशिश की, जिससे टकराव हुआ।

घटना में प्रिंस, मनीष, दीपक, रोहित और मुकेश समेत 10 से अधिक लोग घायल हुए थे। आरोप है कि हमलावरों ने प्रिंस को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया था, जबकि हमलावर गोठरा और फखरपुर रेलवे हॉल्ट पर उतरकर फरार हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here