बागपत में दिल्ली युवक की हत्या: तांत्रिक पर 25 लाख हड़पने और गोली मारने का आरोप

दिल्ली के बुराड़ी निवासी युवक राहुल की हत्या कर शव को बागपत के गोशपुर जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस ने शनिवार रात शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में डोला गांव के तांत्रिक इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक, राहुल और इंद्रपाल के बीच लंबे समय से आर्थिक लेन-देन चल रहा था। राहुल की पत्नी कीर्ति ने आरोप लगाया कि इंद्रपाल के पास उनके पति के 40 लाख रुपये थे, जिनमें से वह केवल 15 लाख लौटा सका था। बकाया रकम की मांग को लेकर राहुल तीन दिन पहले इंद्रपाल से मिलने डोला गांव आया था, जिसके बाद वह लापता हो गया।

जब राहुल का मोबाइल बंद मिला और वह घर नहीं लौटा, तो पत्नी कीर्ति ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी, लेकिन वहां से मामला उत्तर प्रदेश क्षेत्र का बताकर पल्ला झाड़ लिया गया। इसके बाद कीर्ति ने सिंघावली अहीर थाने में इंद्रपाल पर अपने पति को गायब करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

पूछताछ में इंद्रपाल ने खुलासा किया कि राहुल की हत्या कर शव को गोशपुर के जंगल में फेंक दिया गया है। पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया, जिसके सिर पर गोली के निशान थे।

कीर्ति के अनुसार, राहुल बकाया रकम लेने ही गांव आया था, जहां उसे साजिश के तहत मार दिया गया। पुलिस ने इंद्रपाल समेत तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here