बागपत (खेकड़ा)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र में चलती ट्रेन में सीट को लेकर हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे युवक दीपक यादव की कुछ यात्रियों ने बेरहमी से पिटाई की, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के समय यात्रियों ने न तो बीच-बचाव किया और न ही कोई मदद के लिए आगे आया। कई लोग मूकदर्शक बने रहे और मोबाइल से घटना की रिकॉर्डिंग करते रहे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली से नौकरी कर लौट रहा था दीपक
मृतक की पहचान खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है, जो दिल्ली के भगीरथ पैलेस में एक दुकान पर काम करता था और रोजाना घर-आना जाना करता था। शुक्रवार रात जब वह ट्रेन से घर लौट रहा था, तभी दिल्ली से रवाना होने के बाद कुछ यात्रियों ने उससे जबरन सीट खाली करने को कहा। इस पर विरोध करने पर पहले बहस और फिर मारपीट शुरू हो गई।
खेकड़ा स्टेशन पर भाग निकले आरोपी
बताया गया कि जैसे ही ट्रेन खेकड़ा स्टेशन पहुंची, हमलावर मौके से कूदकर फरार हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को फोन से मिली सूचना, साजिश की आशंका
परिजनों ने बताया कि उन्हें किसी यात्री ने फोन कर घटना की जानकारी दी। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें दीपक की मौत की सूचना मिली। परिवार का आरोप है कि यह हमला पूर्व नियोजित साजिश हो सकता है, क्योंकि लगभग दस दिन पहले भी दीपक के कुछ साथियों के साथ इसी ट्रेन में विवाद हुआ था।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच जारी
जीआरपी बड़ौत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कई यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।