बाराबंकी: बाइक और ऑटो की टक्कर में दो की मौत, 11 घायल, देवा में मचा कोहराम

बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। देवा-कुर्सी मार्ग पर ऑटो का टायर फटने के बाद वाहन अनियंत्रित हो गया और उसी समय दो तेज रफ्तार बाइकें आकर उससे टकरा गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

तेज रफ्तार ने ली दो की जान

शाम करीब छह बजे एक सीएनजी ऑटो सवारियों को लेकर कुर्सी रोड की ओर जा रहा था। भिटौली गांव के पास उसका टायर अचानक फट गया। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकें सीधे ऑटो में जा भिड़ीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गया। घटना में बाइक सवार चार लोग और ऑटो में बैठे कई सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की स्थिति नाजुक, एक की मौके पर मौत

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को देवा सीएचसी पहुंचाया। वहां बड्डूपुर निवासी संदीप कुमार (40) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल मिथुन (19) निवासी टीपहार देवा, दिनेश (42) निवासी फतेहपुर, सहजराम (48) निवासी गंगवारा देवा और सुमैया (25) को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सहजराम की मौत हो गई।

11 घायलों का इलाज जारी

घटना में घायल सीतापुर निवासी अल्ताफ (25), गोपालपुर देवा के अरबाज (28), कोरडीमयू निवासी एक अन्य अल्ताफ (25), देवा के जगदीशपुर की पूनम (10), आकांक्षा (6), सुमन (35) और भटेहरा निवासी दयाशंकर (55) का उपचार देवा सीएचसी में चल रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

देवा के कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राधेश्याम गौड़ ने पुष्टि की कि एक व्यक्ति की मौके पर और एक की अस्पताल में मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here