उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर दहेज के लालच ने एक वैवाहिक रिश्ता तोड़ दिया। बागपत में तैनात अपर जिलाधिकारी (एडीएम) शिव नारायण की बेटी दीक्षा को ससुरालजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर न केवल मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि उसे घर से भी निकाल दिया। आरोप है कि जब रिश्तों को सहेजने की कोशिश में पिता शिव नारायण पहुंचे, तो उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी गई। इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न
दीक्षा की शादी 14 नवंबर 2021 को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एकता नगर निवासी शिव आनंद से हुई थी। शादी में शिव नारायण ने अपनी सामर्थ्य से अधिक खर्च कर बेटी को विदा किया। कुछ महीने सब ठीक रहा, लेकिन फिर दीक्षा पर दबाव बनना शुरू हो गया। दीक्षा का आरोप है कि उसकी ननद लवली उर्फ ममता ने ससुराल वालों को उसके खिलाफ भड़काना शुरू किया। इसके बाद ससुराल पक्ष ने उस पर ₹40-50 लाख अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाया। इनकार करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
पति ने दिया साथ, तो बढ़ा विरोध
दीक्षा के अनुसार, उसका पति शिव आनंद उसके समर्थन में खड़ा रहा और अपने माता-पिता को समझाने का प्रयास करता रहा, लेकिन इस पर ससुराल वालों का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने धमकी दी कि यदि और पैसे नहीं लाए गए, तो दोनों को संपत्ति से बेदखल कर दिया जाएगा। स्थिति धीरे-धीरे तनावपूर्ण होती गई और घर में रोजाना झगड़े और धमकियां आम हो गईं।
घर से निकाले जाने का आरोप
दीक्षा ने बताया कि 27 जून को उसकी ननद लवली के घर आने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। उसी दिन ससुर विनोद कुमार, सास राजरानी और ननद ने मिलकर उसे अपमानित कर घर से बाहर निकाल दिया। दीक्षा का कहना है कि उसे सिर्फ कपड़ों में ही निकाल दिया गया, जबकि उसका बाकी सामान वहीं रख लिया गया। डरी-सहमी दीक्षा अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।
मामला सुलझाने पहुंचे एडीएम को मिली धमकी
अगले दिन यानी 28 जून को एडीएम शिव नारायण अपनी बेटी, दामाद और पत्नी के साथ ससुराल पक्ष से बात करने पहुंचे, लेकिन वहां माहौल और बिगड़ गया। दीक्षा का आरोप है कि ससुर विनोद कुमार ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि हाथ में चप्पल लेकर हमला करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, उन्होंने लाइसेंसी बंदूक निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस में दर्ज हुई एफआईआर, जांच जारी
पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और दीक्षा की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने ससुर, सास और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की। थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।