भोजीपुरा में बीडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र स्थित भूड़ा गांव में शुक्रवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। यहां बिना स्वीकृति के बसाई जा रही कॉलोनियों के निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों में हड़कंप मच गया।

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, इरशाद नामक व्यक्ति द्वारा लगभग 2500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बिना बीडीए की अनुमति के भूखंडों का चिह्नीकरण कर साइट ऑफिस बनाया जा रहा था। वहीं, बाबर ने लगभग 5000 वर्ग मीटर भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करवाया था। इसके अतिरिक्त रियासत और इफाकत की ओर से 2500 वर्ग मीटर तथा कौशल द्वारा 2000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने की कोशिश की जा रही थी।

संयुक्त सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को गिराया। अधिकारियों ने बताया कि अब संबंधित लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रपति दौरे से पहले नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानों पर चला हथौड़ा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 30 जून को प्रस्तावित दौरे के मद्देनज़र, हवाई अड्डे से लेकर आईवीआरआई तक की सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने शुक्रवार को अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों और ठेलियों को हटाया गया, जबकि कार्रवाई का विरोध भी देखने को मिला।

संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव के नेतृत्व में निगम की टीम ने आईवीआरआई गेट से बैरियर टू तक अभियान चलाया। इस दौरान दो अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया और अनेक फड़ हटाए गए। अतिक्रमण से संबंधित सामान जब्त कर लिया गया और अतिक्रमणकर्ताओं से कुल 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

इसी के साथ, राष्ट्रपति के मार्ग में आने वाली सड़कों की मरम्मत की जा रही है। गड्ढों को भरा जा रहा है, डिवाइडरों पर रंगाई-पुताई की जा रही है और सजावटी पौधे लगाए जा रहे हैं। साथ ही, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को भी बेहतर किया जा रहा है ताकि दौरे के दौरान शहर की छवि सुव्यवस्थित दिखाई दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here