उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव से त्रस्त एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित रूप से जहर खा लिया। इस दर्दनाक हादसे में मां और बड़ी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह मामला नूरपुर के टेंडरा गांव का है। बताया गया कि पुखराज नामक व्यक्ति लंबे समय से निजी साहूकारों के कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। लगातार मिल रही धमकियों और बढ़ते मानसिक तनाव के बीच पूरे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। मृतकों की पहचान रमेशिया (मां) और अनीता (बड़ी बेटी) के रूप में हुई है, जबकि पुखराज और सुनीता (छोटी बेटी) को गंभीर अवस्था में उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिवार पर आर्थिक संकट इस कदर हावी था कि उन्हें यह भयावह कदम उठाना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।