गृह क्लेश बना मौत की वजह: फांसी पर झूले दंपती, पत्नी की मौत

बिजनौर कोतवाली देहात क्षेत्र के रांडोवाला गांव में मंगलवार रात एक पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। इस दुखद घटना में पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, गांव सुनपता निवासी वीरेंद्र कुमार की बेटी त्रिवेणी की शादी छह वर्ष पूर्व रांडोवाला के शुभम से हुई थी। दंपती के दो छोटे बच्चे—चार साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी हैं।

मंगलवार रात किसी बात पर विवाद होने के बाद दोनों ने अपने घर के कमरे में रस्सी के सहारे फंदा लगा लिया। शोर सुनकर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो त्रिवेणी मृत अवस्था में मिली, जबकि शुभम को तत्काल फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी, एसपी ग्रामीण और थाना प्रभारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here