ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, चालक गिरफ्तार

शोहरतगढ़–चेतिया मार्ग पर शुक्रवार रात एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम धर्मराज (21) पुत्र जगन्नारायण बताया गया है, जो मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भैसहवा का निवासी था।

पुलिस के अनुसार, धर्मराज बाइक से घर लौट रहा था कि बभनी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की चीखें सुनकर आसपास से राहगीर आए और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ लाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिश्रौलिया थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


कहानी का सार:

  • धर्मराज की बाइक पर ट्रैक्टर ने टक्कर मारी।
  • राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
  • चालक गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्त।
  • मृतक के स्वजन की तहरीर पर केस दर्ज, जांच जारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here