कैंपियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह सड़क हादसे में घायल

यूपी। कैंपियरगंज के भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह सोमवार शाम पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गए। उनके काफिले में शामिल तीन अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं, जिनमें उनके सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं, जो गंभीर रूप से जख्मी बताए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शाम करीब सात बजे सिकरीगंज थाना क्षेत्र के महादेवा के पास हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र फतेह बहादुर सिंह गोरखपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले की एस्कॉर्ट वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद पीछे चल रही उनकी लग्जरी कार भी स्कॉर्ट गाड़ी से टकरा गई, जिससे कार में बैठे सभी लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। घायल सभी को तुरंत गोरखपुर के बक्शीपुर स्थित अग्रवाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here